Tuesday, June 15, 2010

टेनिस का सितारा छावला गाँव से ...


विवेक शौक़ीन -इंडियन टेनिस प्लयेर


कहते हैं खेल ऐसी चीज़ का नाम है जो बिना कुछ देखे, सोचे समझे, अपना पराया खो कर अपने मुल्क को आगे रखता है....और जो देख रहे होते हैं उनको भी अपने में समेट लेता है...चाहे हो दर्शक हो या फिर कोई और...अंत में जीत खेल की होती है...किसी भी मुल्क में जब कोई खेल होता है. अपने मुल्क का कोई भी खिलाड़ी वहां पर उस खेल को देख रहा होता है, जैसे ही खिलाड़ी जीतता है तो वहां पर खिलाड़ी से दुगना उस देश के दर्शक का जोश देखने लायक होता है....जिस देश का खिलाड़ी जीतता है ,जोश और खुशी से इंसान झूम उठता है...और अपने देश का झंडा उठाने दौड़ पड़ता है...जी हाँ इसी का नाम खेल है ....

वो भी तब जब एक गाँव से, देहात से कोई खिलाड़ी निकलता है. देश के नाम ऊंचा करता है. देश के लिए जीतता है. घर परिवार, गाँव, राज्य,देश सब उसकी जीत पर खुस नज़र आते हैं....वो इलाका जहाँ पर कोई सुबिधा नहीं होती है...ना ज्यादा लोग जानकारी देने वाले होते हैं. और ना ही लोगों के पास इतना पैसा होता है कि वो महंगे खेलों को खेल सके...वहां से जब खेल का कोहिनूर विवेक शौक़ीन निकलता है तो वो कोई और नहीं बल्कि वो इलाका उस पर गर्ब करता है जहाँ का वो रहने वाला होता है.

जी हाँ हम बात कर रहे हैं भारतीय टेनिस खिलाड़ी विवेक शौक़ीन का...जो दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के छावला गाँव के रहने वाले हैं. अपनी मेहनत के बल पर आज एक अच्छे टेनिस खिलाड़ी बने हैं. देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं.....थोड़ी बहुत जानकारी उनके बारे में इलाके के लोगों को देना चाहता हूँ ...

SHOKEEN, Vivek (IND)
BIOGRAPHY
Birth Date 31/07/1987
Birth Place New Delhi, India
Residence New Delhi, India
Nationality India
Plays Right Handed (Double Handed Backhand)
Favourite Surface Hard
Coach
Age Started Tennis 9
Age Turned Pro
Personal Interests Music, Sports

RANKING
Current Combined ()
Career High Combined 26 (11 Apr 2005)
Career High Singles 441 (22 Dec 2003)
Career High Doubles 395 (13 Oct 2003)
Combined Year End

WIN - LOSS
Win
Loss
Current Year Singles 0 0
Current Year Doubles 0 0
Career Singles 56 31
Career Doubles 40 28

No comments:

Post a Comment

Najafgarh News and Events Headline Animator