Monday, June 28, 2010

सारिका विहार मंदिर में शनिदेव की मूर्ति स्थापना

पवन कुमार, डाबर वेस्टएंड 
नजफगढ़, नई दिल्ली। शनिवार 26 जून 2010 को मटियाला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दीनदारपुर गांव स्थित सारिका विहार कालोनी के शिव शक्ति मंदिर में श्री शनिदेव की मूर्ति स्थापना की गई जोकि दीनदारपुर गांव निवासी राजेन्द्र शौकीन ने की। मूर्ति स्थापना के बाद में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। मूर्ति स्थापना के अवसर पर शनिवार सुबह आठ बजे हवन, भजन-कीर्तन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र शौकीन ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया और कहा कि शिव शक्ति मंदिर सारिका विहार कालोनी का मुख्य मंदिर है और यहां पर श्री शनिदेव के काफी भक्त हंै और इस मंदिर में श्री शनिदेव की मूर्ति की कमी थी जो भक्तों की भावना को देखते हुए आज के दिन पूरी हो गई।
श्री शौकीन ने कहा कि समाज में मंदिर ही एक ऐसा स्थान है जहां पर आकर हर व्यक्ति आपस में भेदभाव छोड़ भाइचारे को बढ़ावा देता है। इसलिए हम सभी को प्रतिदिन मंदिर में जाना चाहिए जिससे हमारें अंदर आपस में प्यार व भाइचारे बनाए।

No comments:

Post a Comment

Najafgarh News and Events Headline Animator