West Delhi, Najafgarh, New Delhi । C.B.S.E. द्वारा दसवीं में प्रथम बार लागू किए गए ग्रेडिंग प्रणाली परिणामों में Rao Man Singh School, Paprawat Road, Najafgarh के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार 28 मई 2010 को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा परीक्षा परिणाम में विद्यालय के सभी 192 छात्र-छात्राऐं सफल रहे। |
स्कूल के विद्यार्थी नवीन कुमार ने सभी विषयों ए1 ग्रेड प्राप्त कर 10 प्वाइंट के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9 विद्यार्थियों ने जिसमें रूचिका झा, रितिका, अंजलि मलहान, अपिल कुमार, अमित कुमार, विशाल डागर, मधुकर वर्मा, विवेक तहलान, गौरव मलिक ने ग्रेडिंग प्रणाली में 9.8 प्वाइंट लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि प्रज्ञा भारती, मेघा, सीमा, अमित कुमार मीणा, तरूण पंवार, विजय कुमार, आलोक यादव, सुभम यादव, विनित ने 9.6 प्वाइंट लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के Chairman Shri R.C. Yadav व Principal, Sh. J.K. Arora ने इस श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का श्रेय शिक्षकगण, विद्यार्थियों की लगन एवं अभिभावकों के सहयोग को दिया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों में कुल 702 विशेष योग्यता प्राप्त की।
Najafgarh क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं अभिभावकों ने विद्यालय के शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी।
best result of the area
ReplyDelete