नई दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में लगातार बढ़ रही सड़क जाम की समस्या
से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने यहां पर करीब पांच किलोमीटर
लंबे फ्लाईओवर के निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार के लोक
निर्माण मंत्री राजकुमार चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साई धाम मंदिर
से ढांसा रोड के बीच तीन हिस्सों में बनाए जाने को प्रस्तावित फ्लाईओवर के लिए
फिजिबिलिटी अध्ययन के आदेश दे दिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई
की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट की जरूरत इसलिए पड़ी की दिल्ली
मेट्रो की लाइन को तीसरे फेज के तहत नवादा से आगे नजफगढ़ तक ले जाया जा रहा है। ऐसे
में इस लाइन के अलावा सड़क यातायात को भी और मजबूत किए जाने की जरूरत है या नहीं,
यह पता लगाया जाना जरूरी
है। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार फ्लाईओवर को तीन हिस्सों में बनाया जाना है। पहला हिस्सा दो किलोमीटर का साई मंदिर से ढांसा रोड तक, दूसरा हिस्सा भी दो किलोमीटर का ही ढिचाऊं कला डिपो से ढांसा रोड तक वाया नजफगढ़ चौक तक बनाया जाना है जबकि तीसरा हिस्सा हैबतपुर विस्तार से ढांसा रोड तक बनना है जिसकी लंबाई 0.700 किलोमीटर होगी। लोक निर्माण विभाग ने अपने प्रस्ताव में कहा कि नजफगढ़ चौराहा यातायात जाम का एक प्रमुख केन्द्र बन गया है। यदि यहां पर एक लंबे फ्लाईओवर का निर्माण कर दिया जाए, तो सड़क जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। लोक निर्माण मंत्री चौहान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में नजफगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है। जिससे वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है।
source : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=2&edition=2012-10-01&pageno=6
है। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार फ्लाईओवर को तीन हिस्सों में बनाया जाना है। पहला हिस्सा दो किलोमीटर का साई मंदिर से ढांसा रोड तक, दूसरा हिस्सा भी दो किलोमीटर का ही ढिचाऊं कला डिपो से ढांसा रोड तक वाया नजफगढ़ चौक तक बनाया जाना है जबकि तीसरा हिस्सा हैबतपुर विस्तार से ढांसा रोड तक बनना है जिसकी लंबाई 0.700 किलोमीटर होगी। लोक निर्माण विभाग ने अपने प्रस्ताव में कहा कि नजफगढ़ चौराहा यातायात जाम का एक प्रमुख केन्द्र बन गया है। यदि यहां पर एक लंबे फ्लाईओवर का निर्माण कर दिया जाए, तो सड़क जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। लोक निर्माण मंत्री चौहान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में नजफगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है। जिससे वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है।
source : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=2&edition=2012-10-01&pageno=6
No comments:
Post a Comment