'सवाल' .... तहकीक़ात भी हो सकता है
हर सवाल.... जवाब के लिए पूछा जाए ... ये ज़रूरी नहीं ।
कई बार हमारे सामने ऐसे हालात आते हैं जब हमसे कोई कुछ पूछता है, पर सच ये होता है कि वो जवाब ख़ुद जानता है …और ये जानना चाहता है कि हम कितना जानते हैं । ये एक तरह की तहकीक़ात होती है जिसमें पूछने वाला अनजान बनकर आप को परखता है ।
ऐसे समय में समझदारी इसी में होती है कि हम सबसे पहले सवाल नहीं बल्कि उसके पीछे की मंशा को पहचाने । यहाँ प्रश्न उठता है कि ये हम कैसे पहचाने कि ये सच में प्रश्न है या हमारे ज्ञान या समझ की गहरी पड़ताल का एक बहाना मात्र । इसके लिए सवाल करने वाले का अंदाज़ पढ़ना सीखना होता है … वो हर बार वही बात या तो कई रूप में पूछेगा या फिर धीरे-धीरे चौड़ाई से गहराई की ओर जायेगा …तब समझ लेना कि वो जानता है और तुम्हें जानना चाहता है क्योंकि जब कोई किसी बात को जानता ही नहीं है तो गहराई में उतर ही नहीं सकता …वो हर सवाल के साथ और भी मासूम बनने का खेल खेलेगा और … अगर तुम समझ गये... तो तुम भी खेलना ।
Sunday, August 01, 2010
रिश्ते अपने आप नहीं बन जाते
रिश्ते अपने आप नहीं बन जाते, उन्हें बनाने में समय लगता है । रिश्ते ईष्र्या, स्वार्थ, अंहकार और रूखे व्यवहार की वजय से नहीं, बल्कि दयालुता, आपसी समझ और आत्मत्याग के आधार पर बनते है ।
रिश्तों को महत्व देकर उन्हें गंभीरता से लेना चाहिए, और एक बार रिश्ते बन जाएँ, तो उन्हें पौधे की तरह सींचना चाहिए । कोई भी पूर्ण नहीं होता । संपूर्णता की तलाश करने में निराशा ही हाथ लगती है ।
रिश्तों को महत्व देकर उन्हें गंभीरता से लेना चाहिए, और एक बार रिश्ते बन जाएँ, तो उन्हें पौधे की तरह सींचना चाहिए । कोई भी पूर्ण नहीं होता । संपूर्णता की तलाश करने में निराशा ही हाथ लगती है ।
Najafgarh News & Events: जब लगे कि हमारी ज़िनà¥à¤¦à¤—ी बेमानी है ... तब ख़à¥à¤¦ से à¤à¤• सवाल करना http://ping.fm/iKqPm
जब लगे कि हमारी ज़िन्दगी बेमानी है ... तब ख़ुद से एक सवाल करना
जब लगे कि हमारी ज़िन्दगी बेमानी है ... तब ख़ुद से एक सवाल करना
When you find you are defeated
Nothing is in your favour
Then close your eyes and
Go back to your memory lane
Then you will find
Your efforts have
Never gone in-vain.
You have already done it
You have contributed enough
By living for others
For your family and brothers
For the country & community
For the greater cause of humanity
Look around and try to find
Who else did so?
To make others grow
Remember your dreams
And think of today
What you lost and
What you gained
And on you, what,
ALMIGHTY have rained
From nowhere to here
Whatever is there
It is the fruit of your toil
You have redeemed off
The debt of the soil
You have already done it!
When you feel you are lost
When you find you are defeated
Nothing is in yr favour
Then some day at late night
Go out on a path with least light
With no body except you
As a hard critic with inner view
Then walk slowly & lonely
And remember
You never compromised
For your values
Remained intact one & all
Never went against your inner call
But if you do not find the answers
Then you are really lost
Then you are really defeated
Then really nothing is in favour
As you are not in your favour
Then you have to think deep
Then to a conclusion
You have to reach
But if you have the answers
Positive and right
Then nothing is lost
Nothing is defeated
Nothing is against you
This phase is just
A matter of time
You just have to
Recollect your inner might
And you just have to fight.
…… you just have to fight.
Subscribe to:
Posts (Atom)