Friday, June 04, 2010

परीक्षा परिणाम में Rao Man Singh School के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

West Delhi, Najafgarh, New Delhi । C.B.S.E. द्वारा दसवीं में प्रथम बार लागू किए गए ग्रेडिंग प्रणाली परिणामों में Rao Man Singh School, Paprawat Road, Najafgarh के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार 28 मई 2010 को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा परीक्षा परिणाम में विद्यालय के सभी 192 छात्र-छात्राऐं सफल रहे।
स्कूल के विद्यार्थी नवीन कुमार ने सभी विषयों ए1 ग्रेड प्राप्त कर 10 प्वाइंट के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9 विद्यार्थियों ने जिसमें रूचिका झा, रितिका, अंजलि मलहान, अपिल कुमार, अमित कुमार, विशाल डागर, मधुकर वर्मा, विवेक तहलान, गौरव मलिक ने ग्रेडिंग प्रणाली में 9.8 प्वाइंट लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि प्रज्ञा भारती, मेघा, सीमा, अमित कुमार मीणा, तरूण पंवार, विजय कुमार, आलोक यादव, सुभम यादव, विनित ने 9.6 प्वाइंट लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

विद्यालय के Chairman Shri R.C. Yadav व  Principal, Sh. J.K. Arora ने इस श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का श्रेय शिक्षकगण, विद्यार्थियों की लगन एवं अभिभावकों के सहयोग को दिया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों में कुल 702 विशेष योग्यता प्राप्त की। 

Najafgarh क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं अभिभावकों ने विद्यालय के शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी।

नजफगढ़ का छात्र आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफल

West Delhi, Najafgarh, New Delhi | राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सेक्टर 10 द्वारका के छात्र प्रयास कौशिक ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करके यह दिखा दिया है कि सरकारी विद्यालय के छात्र भी किसी से कम नहीं है। Najafgarh इलाके के रोशनपुरा कालोनी में रहने वाले मंतोष शर्मा के पुत्र प्रयास कौशिक ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेकर पास की है। सत्र 2008 के दसवीं कक्षा के परिणाम में भी प्रयास ने पूरी दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। दिल्ली सरकार की ओर से प्रयास को इस सफलता पर विदेश भ्रमण भी कराया था। प्रयास ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजकीय सर्वोदय विद्यालय नम्बर 4 धर्मपुरा से पास की थी। धर्मपुरा विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व वर्तमान में नोडल अधिकारी सीएस यादव ने प्रयास की इस सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि प्रयास पहली कक्षा से ही एक हौनहार एवं प्रतिभा शाली छात्र रहा है। जिले के उपशिक्षा निदेशक जंग बहादुर सिंह एवं अन्य शिक्षा अधिकारियों व विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह ने प्रयास की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रयास ने बताया कि वह बीटेक करना चाहता है और बाद में आईएएस बनना चाहता। प्रयास ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता का आर्शीवाद एवं शिक्षकों के कुशल मार्ग दर्शन को दिया।

Sehal Kaushik - IIT Topper


West Delhi, Najafgarh, New Delhi | वंदना स्कूल का छात्र Sehal Kaushik दिल्ली जोन में IIT Topper । सहल ने इसी वर्ष 12 कक्षा उतीर्ण की है । Vandana International School के Chairman Ved Prakash Tandon ने विद्यालय की इस सफलता पर शिक्षकों को बधाई दी है और सहल के माता-पिता के सहयोग का भी आभार व्यक्त किया है। तथा छात्र के सम्मान के लिए 14 जून को एक समारोह का निर्णय लिया है जिसमें सहल के परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न गणमान्य लोग, शिक्षकगण एवं स्कूल के बच्चे मौजूद होंगे।

दक्षिण-पश्चिम बी जिला दसवीं परीक्षा परिणाम में एक बार फिर नम्बर 1 पायदान पर : Dabar Westend, Najafgarh




West Delhi, Najafgarh, New Delhi | शुक्रवार 28 मई 2010 को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नजफगढ़ स्थित दक्षिण-पश्चिम ‘बी’ जिले ने परीक्षा परिणाम में दिल्ली के 12 जिलों में प्रथम स्थान बरकरार रखा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी यह जिला दसवीं कक्षा परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर रहा था। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 96.67 प्रतिशत रहा। जोकि पिछले वर्ष से 1.2 प्रतिशत ज्यादा है। जिलों में उत्तर-पश्चिम ‘ए’ दूसरे स्थान पर एवं उत्तर जिला तीसरे स्थान पर तथा पश्चिम ‘बी’ जिला चैथे स्थान पर रहा। नजफगढ़ जिले के दसवीं कक्षा में 76 सरकारी स्कूलों से कुल 8212 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे जिसमें से 7922 सफल रहे। इस वर्ष ग्रेडिंग प्रणाली के अनुसार कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है, इससे छात्र-छात्राओं में किसी भी प्रकार की निराशा देखने को नहीं मिली। ग्रेडिंग प्रणाली को तीन भागों में बांटा है- अंक, ग्रेड और ग्रेड पाॅइंट। ए1, ए2, बी1, बी2, सी1, सी2, डी, ई1 और ई2 सहित 9 ग्रेड होंगे। अगर किसी विद्यार्थी को ई1 या ई2 ग्रेड मिलता है तो उसे परिणाम सुधारने के पांच मौके दिए जाएंगे। मसलन जुलाई 2010, मार्च 2011, जुलाई 2011, मार्च 2012 और जुलाई 2012 के बोर्ड परीक्षा में फिर से मौका मिलेगा ताकि वह ई ग्रेड वाले उस विषय को पास कर सके। अगली कक्षा में जाने के लिए विद्यार्थी को सभी विषयों (अतिरिक्त को छोड़कर) में डी या इससे ऊपर का ग्रेड लाना होगा। अगर किसी विद्यार्थी के पास हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा है तो उसे इन दोनों भाषा के अलावा गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय को पास करना होगा। नजफगढ़ जिले के कुल 76 सरकारी स्कूलों में से 26 स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। जोन 21 के सात स्कूलों में बाल विद्यालय राजनगर 2, कन्या विद्यालय राजनगर 2, सेक्टर 2 द्वारका, सेक्टर 3 द्वारका, सेक्टर 10 द्वारका, सेक्टर 6 (साइट 1) और पोचनपुर विद्यालय हैं। जोन 22 के 19 स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत्प्रतिशत रहा जिनमें बाल विद्यालय नम्बर 3 Najafgarh, Model School Najafgarh, बाल विद्यालय Dhansa, बाल विद्यालय Kair बाल विद्यालय Ghumenhera, बाल विद्यालय Jharoda Kalan, सह शिक्षा विद्यालयों में Mundela Kalan,  Jaffarpur Kalan, Surehra, Hasanpur, Mitarou, Malik Pur एवं कन्या विद्यालयों में Kair, Pandwala Khurd,  Ghumenhera, Dichau Kalan, Jharoda Kalan, Khaira विद्यालयों का परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहा। 
Najafgarh क्षेत्र के गणमान्य लोगों व अभिभावकों ने जिले के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए जिले के उपशिक्षा निदेशक जंगबहादुर सिंह व नोडल अधिकारी सीएस यादव तथा अन्य अधिकारियों, प्रधाचार्यों, शिक्षकों व कर्मचारियों को बधाई संदेश दिए। वहीं उपशिक्षा निदेशक श्री सिंह ने परीक्षा परिणाम का श्रेय पूरे मण्डल के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालय प्रमुख, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया और कहा कि हम परीक्षा परिणाम को अगले सत्र में भी प्रथम स्थान पर कायम रखेंगे।

Najafgarh News and Events Headline Animator