Wednesday, June 30, 2010

Monday, June 28, 2010

सारिका विहार मंदिर में शनिदेव की मूर्ति स्थापना

पवन कुमार, डाबर वेस्टएंड 
नजफगढ़, नई दिल्ली। शनिवार 26 जून 2010 को मटियाला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दीनदारपुर गांव स्थित सारिका विहार कालोनी के शिव शक्ति मंदिर में श्री शनिदेव की मूर्ति स्थापना की गई जोकि दीनदारपुर गांव निवासी राजेन्द्र शौकीन ने की। मूर्ति स्थापना के बाद में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। मूर्ति स्थापना के अवसर पर शनिवार सुबह आठ बजे हवन, भजन-कीर्तन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र शौकीन ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया और कहा कि शिव शक्ति मंदिर सारिका विहार कालोनी का मुख्य मंदिर है और यहां पर श्री शनिदेव के काफी भक्त हंै और इस मंदिर में श्री शनिदेव की मूर्ति की कमी थी जो भक्तों की भावना को देखते हुए आज के दिन पूरी हो गई।
श्री शौकीन ने कहा कि समाज में मंदिर ही एक ऐसा स्थान है जहां पर आकर हर व्यक्ति आपस में भेदभाव छोड़ भाइचारे को बढ़ावा देता है। इसलिए हम सभी को प्रतिदिन मंदिर में जाना चाहिए जिससे हमारें अंदर आपस में प्यार व भाइचारे बनाए।

Sunday, June 27, 2010

संत शिरोमणी कबीर दास की 612वीं जयंती मनाई

- राजेश सिवान, Dabar Westend -
नई दिल्ली। शनिवार 26 जून 2010 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नजफगढ़ के छावला बस स्टैण्ड स्थित धानक समाज चैपाल में संत शिरोमणी कबीर दास की 612वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई। इस असवर पर धानक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुदयाल कठेरिया ने कहा कि संत कबीर दास ने किसी एक जाति को नहीं अपितु पूरे देशभर को जोड़ने का काम किया था। हमें चाहिए कि हम संत कबीर दास की बातें करने पर नहीं अपितु उनके बताए मार्ग पर चलने का कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक भरत सिंह ने कहा कि भारतवर्ष में समय-समय पर सदा से महान संत, महात्मा, ऋषि-मुनि और योगी पैदा होते रहे हैं जिन्होंने इस देश की जनता को सहअस्तित्व और सहिष्णुता का पाठ पढ़ाया है। संत कबीर दास इन्हीं में से एक थे जो उत्तरी भारतवर्ष में भक्ति आंदोलन के महान प्रचारकों में से एक थे। वह निर्गुण काव्य धारा की ज्ञानमार्गी शाखा के प्रवर्तक थे। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी ने हरियाणा में धानक समाज के लिए काफी काम किया है और इस समाज के लिए मैं हमेशा अग्रिणी रहूंगा।
नंगली सकरावती वार्ड के निगम पार्षद राजबीर डबास ने संत कबीर दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन परिचय से लोगों को अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश निनानिया ने की और  उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से संजय राठी, राजेश नरवाल, सुजाता वकील, गोपीराम रडवाल, ओम प्रकाश, सुखबीर खटक, ईश्वर सिंह खटक, सागर कराड़, जितेन्द्र सिंह, प्रदीप मलिक, कंवल पहलवान (छावला), हरद्वारी लाल, फकीर चन्द, मांगेराम, चरण सिंह, विजय पाल, नरेश कुमार, रघुबीर सिंह, गंगाराम, ब्रह्म प्रकाश, आजाद सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

नटखट प्ले स्कूल द्वारा चल रहे ‘समर कैम्प’ का समापन्न समारोह आयोजित

-डाबर संवाददाता-
नई दिल्ली। नजफगढ़ इलाके के प्रेम नगर स्थित नटखट प्ले स्कूल में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चों की प्रतिभा को निखाने के लिए चल रहे 17 मई से 21 जून तक ‘समर कैम्प’ का समापन्न समारोह 22 जून को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा से आरम्भ कर बाद में बच्चों ने स्केटिंग और ताइकमांडो जैसे अनेकों प्रतियोगिता तथा देश भक्ति गीत, डांस व नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथिगण व अतिथिगण तथा अभिभावकों आदि का मनमोह लिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक ने बताया कि नटखट एक विद्या प्राप्ति का सुनहरा बाग है जहाँ बच्चे एक स्वतंत्र और उत्साहवर्धक वातावरण में खिलने का अवसर पाते हैं। प्रत्येक बच्चे में छुपी हुई प्रतिभाएँ और योग्यताएँ होती हैं। उन्होंने कहा कि इस ग्रीष्मकाल कैम्प का उद्देश्य यही है कि बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर किया जाए और उनको सही मार्ग में खिलने का समय दिया जाए।

उन्होंने कहा कि स्कूल केवल मात्र किताबी ज्ञान को ही बढ़ावा नहीं देता अपितु बच्चे के चहूमुखी उन्नति तथा विकास को बढ़ाता है। इस समर कैम्प का उद्देश्य यही है कि बच्चों के ज्ञान को विकसित किया जाए और ऐसी शिक्षा दी जाए कि वे एक सुखद मानव के गुण प्राप्त करें और सामाजिक उपलब्धियों को प्राप्त करें। समर कैम्प बच्चों को यह अवसर प्राप्त करवा रहा है कि उनमें विचारधाराओं का प्रवाह बढ़े और स्वतंत्र तथा आत्मविश्वासी बनें।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यअतिथि के रूप में आर.सी.यादव व अतिथि जे.के.अरोडा ने बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर उनका मनोबल बढ़ाया तथा कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Najafgarh News and Events Headline Animator