Thursday, June 17, 2010

Virender Sehwag - The Nawab of Najafgarh - Makes Record in Bowling 17/4

Virender Sehwag - The Nawab of Najafgarh - Makes Record in Bowling 17/4

Virender Sehwag notched up his career-best bowling figures (4 for 6 in 2.5 overs) in one-dayers

Virender Sehwag (Ind) 2.5-0-6-4 Bangladesh Dambulla June 16, 2010
 
in Asia Cup 2010 against Bangladesh Team

natkhat play school najafgarh at rms 2.mp4

Wednesday, June 16, 2010

From: http://ping.fm/boIdc

नजफगढ़ बाजार को कन्वर्जन चार्ज से मुक्त कराया ट्रेडर्स एसोसिएशन ने


नई दिल्ली। सन् 2007 में जब पूरी दिल्ली पर नगर निगम के कन्वर्जन चार्ज की मार पड़ी तो नजफगढ़ मार्किट भी उसकी चपेट में आ गई। मास्टर प्लान 2021 की धारा 15 के अन्तर्गत नजफगढ़ बाजार को भी ‘मिक्स लैंड यूज’ के अन्तर्गत घोषित किया गया।
नजफगढ़ बाजार में सन्नाटा छा गया। मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी सैनी के नेतृत्व में नजफगढ़ के निगम उपायुक्त से मुलाकात की और उन्हें बताया कि नजफगढ़ मार्किट तो 1962 से पहले की स्थापित मार्किट है और दिल्ली में नगर निगम की स्थापना से पहले ही यह अस्तित्व में थी इसलिए इस पर तो कन्वर्जन चार्ज लगाया ही नहीं जा सकता। उन्होंने इस आशय का एक पत्र भी उपायुक्त महोदय को सौंपा।
16 नवम्बर 2009 को एक्स. इंजीनियर (बी) का पत्र ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन को मिला जिसमें बताया गया था कि आपके बाजार को कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग चार्ज से छूट नहीं मिलेगी क्योंकि डीडीए ने उस बैठक में जिसमें यह तय हुआ था कि 1962 से पहले के स्थापित बाजारों को, कन्वर्जन चार्ज से मुक्त रखा जाएगा, में नजफगढ़ मार्किट को शामिल नहीं किया था। अतः उन्होंने आदेश दिए कि तुरन्त नजफगढ़ का बाजार कन्वर्जन चार्ज जमा कराए।
इसके पश्चात् 18 फरवरी 2010 को नजफगढ़ टैडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने गिरधारी लाल सैनी की अध्यक्षता में गोपी सिंहल, विजय गुम्बर, मनोज बब्बल और दिनेश पालीवाल के सहयोग से टैडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सभा में एकमत से निर्णय किया कि सभी तथ्यों के साथ नगर निगम के उच्चाधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए।
इसके लिए उन्होंने नजफगढ़ जोन के उपायुक्त को एक विस्तृत पत्र लिखा जिसमें बताया कि 3 सितम्बर 1959 को दिल्ली सरकार ने गजट नोटिफिकेशन किया था जिसमें स्पष्ट लिखा था कि ‘दिल्ली के चीफ कमिश्नर यह सहर्ष घोषणा करते हैं कि नजफगढ़ कस्बे के छावला गेट, दिल्ली गेट और झड़ौदा गेट के अन्तर्गत आने वाला पूर्ण क्षेत्र मुख्य बाजार घोषित किया जाता है।’
इसके अतिरिक्त टैडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अनेक उन लाइसेंसों, गृहकर की प्रतिलिपियों, आयकर विभाग के नोटिसों इत्यादि का हवाला दिया जो समय-समय पर दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों ने 1962 से पहले नजफगढ़ बाजार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जारी किए थे, जो इस बात का ज्वलंत प्रमाण थे कि नजफगढ़ बाजार 1962 से पहले ही एक पूर्ण स्थापित बाजार था।
चींटी की चाल से कार्यवाही करते हुए अनेक विभागों में घूमता हुआ नजफगढ़ वेलफेयर एसोसिएशन का पत्र आखिरकार दिल्ली नगर निगम के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ ही गया। 18 मई 2010 को अंतत दिल्ली के चीफ टाउन प्लानर ने यह स्वीकार कर लिया कि 1962 से पहले ही नजफगढ़ मार्किट अस्तित्व में थी और नजफगढ़ मार्किट को बाजार मानते हुए 3 सितम्बर 1959 का गजट हमारे संज्ञान में उस समय नहीं आया था जब हमने नजफगढ़ मार्किट पर कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग चार्ज लगाने का निर्णय लिया था। अतः टाउन प्लानर ने स्पष्ट किया कि नजफगढ़ बाजार को 1959 के सरकारी गजट के अनुसार कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग चार्ज से मुक्त माना जाए।
अंतत नजफगढ़ बाजार पर लटकती कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग चार्ज की तलवार को दिल्ली नगर निगम ने हटा लिया।
मार्किट एसोसिएशन के प्रधान गिरिधारी सैनी ने बताया कि हमारे इस अभियान में नजफगढ़ के विधायक भरत सिंह, दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता जयकिशन शर्मा और नजफगढ़ की निगम पार्षद सुधारणबीर शर्मा ने हरसंभव सहयोग दिया। उनके सहयोग से ही हम बाजार पर आए इस संकट से निजात पाने में सफल हुए।

Najafgarh News & Events: ... http://ping.fm/MQ5ti

Tuesday, June 15, 2010

टेनिस का सितारा छावला गाँव से ...


विवेक शौक़ीन -इंडियन टेनिस प्लयेर


कहते हैं खेल ऐसी चीज़ का नाम है जो बिना कुछ देखे, सोचे समझे, अपना पराया खो कर अपने मुल्क को आगे रखता है....और जो देख रहे होते हैं उनको भी अपने में समेट लेता है...चाहे हो दर्शक हो या फिर कोई और...अंत में जीत खेल की होती है...किसी भी मुल्क में जब कोई खेल होता है. अपने मुल्क का कोई भी खिलाड़ी वहां पर उस खेल को देख रहा होता है, जैसे ही खिलाड़ी जीतता है तो वहां पर खिलाड़ी से दुगना उस देश के दर्शक का जोश देखने लायक होता है....जिस देश का खिलाड़ी जीतता है ,जोश और खुशी से इंसान झूम उठता है...और अपने देश का झंडा उठाने दौड़ पड़ता है...जी हाँ इसी का नाम खेल है ....

वो भी तब जब एक गाँव से, देहात से कोई खिलाड़ी निकलता है. देश के नाम ऊंचा करता है. देश के लिए जीतता है. घर परिवार, गाँव, राज्य,देश सब उसकी जीत पर खुस नज़र आते हैं....वो इलाका जहाँ पर कोई सुबिधा नहीं होती है...ना ज्यादा लोग जानकारी देने वाले होते हैं. और ना ही लोगों के पास इतना पैसा होता है कि वो महंगे खेलों को खेल सके...वहां से जब खेल का कोहिनूर विवेक शौक़ीन निकलता है तो वो कोई और नहीं बल्कि वो इलाका उस पर गर्ब करता है जहाँ का वो रहने वाला होता है.

जी हाँ हम बात कर रहे हैं भारतीय टेनिस खिलाड़ी विवेक शौक़ीन का...जो दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के छावला गाँव के रहने वाले हैं. अपनी मेहनत के बल पर आज एक अच्छे टेनिस खिलाड़ी बने हैं. देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं.....थोड़ी बहुत जानकारी उनके बारे में इलाके के लोगों को देना चाहता हूँ ...

SHOKEEN, Vivek (IND)
BIOGRAPHY
Birth Date 31/07/1987
Birth Place New Delhi, India
Residence New Delhi, India
Nationality India
Plays Right Handed (Double Handed Backhand)
Favourite Surface Hard
Coach
Age Started Tennis 9
Age Turned Pro
Personal Interests Music, Sports

RANKING
Current Combined ()
Career High Combined 26 (11 Apr 2005)
Career High Singles 441 (22 Dec 2003)
Career High Doubles 395 (13 Oct 2003)
Combined Year End

WIN - LOSS
Win
Loss
Current Year Singles 0 0
Current Year Doubles 0 0
Career Singles 56 31
Career Doubles 40 28

Sunday, June 13, 2010

Najafgarh needs urgent metro peneteration….

NAJAFGARH hardly 15 minutes drive from International Airport & Domestic Airport. Shoulder attached with class city DWARKA. Hub of Biggest clusters of villages in the National Capital of Delhi (NCR)almost 70 villages. Most important is the region is very Neat & Clean & Environmentally friendly area. This is the only area in the capital which is pollution free. Which makes special zone in this polluted & historical city. Now after declaring najafgarh under R- zone the property rates are increasing rapidly.

Still this place is waiting to touch the Metro train. So that they can travel from their home towards other places of cities. Its urgent need to be METRO STATION at Delhi Gate if not possible to reach till Dhansa Border. Because 90% around 2.5 lakh people travels every day to this route. Common People uses public transportation from either Delhi Gate in Najafgarh or their respective places near by their villages। And being a center hub of local area, it is very important for Metro Train to be there as soon as possible. Because if metro train reach there development will be in the area. There is no need to board passenger from Depot near Sai Baba Mandir.


I request to all people of our region to demand effectively to higher Authority including Central & State Govt. So that this are could be benefited. If METRO TRAIN runs in this area I am sure, Najafgarh will be far ahead than posh places of this city. I hope you will support it and demand effectively.

Najafgarh News and Events Headline Animator