Friday, June 04, 2010

नजफगढ़ का छात्र आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफल

West Delhi, Najafgarh, New Delhi | राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सेक्टर 10 द्वारका के छात्र प्रयास कौशिक ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करके यह दिखा दिया है कि सरकारी विद्यालय के छात्र भी किसी से कम नहीं है। Najafgarh इलाके के रोशनपुरा कालोनी में रहने वाले मंतोष शर्मा के पुत्र प्रयास कौशिक ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेकर पास की है। सत्र 2008 के दसवीं कक्षा के परिणाम में भी प्रयास ने पूरी दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। दिल्ली सरकार की ओर से प्रयास को इस सफलता पर विदेश भ्रमण भी कराया था। प्रयास ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजकीय सर्वोदय विद्यालय नम्बर 4 धर्मपुरा से पास की थी। धर्मपुरा विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व वर्तमान में नोडल अधिकारी सीएस यादव ने प्रयास की इस सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि प्रयास पहली कक्षा से ही एक हौनहार एवं प्रतिभा शाली छात्र रहा है। जिले के उपशिक्षा निदेशक जंग बहादुर सिंह एवं अन्य शिक्षा अधिकारियों व विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह ने प्रयास की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रयास ने बताया कि वह बीटेक करना चाहता है और बाद में आईएएस बनना चाहता। प्रयास ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता का आर्शीवाद एवं शिक्षकों के कुशल मार्ग दर्शन को दिया।

No comments:

Post a Comment

Najafgarh News and Events Headline Animator