Wednesday, November 17, 2010

नजफगढ़ में किया स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर दत्त शर्मा को सम्मानित

पवन नलवाटी (डाबर वैस्टएण्ड) ;


नई दिल्ली। नजफगढ़ क्षेत्र न तो देश को अच्छे खिलाड़ी देने में पीछे हैं और न ही खिलाड़ियों को सम्मानित करने में। नजफगढ़ देहात ने देश को कई खेलों में अच्छे खिलाड़ी दिए हैं। यहां की मिट्टी से निकले खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि नजफगढ़ क्षेत्र किसी भी मामले में पीछे नहीं है। ये वाक्य राष्ट्रीय महिला मंडल एवं बाल विकास की चैयरमेन सुमित्रा दहिया ने झदौड़ा रोड़ स्थित देव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूल के चैयरमेन, एवं अध्यक्ष नजफगढ़ जिला किसान एवं खेत मजदूर मोर्चा, मा. मंजीत सिंह द्वारा आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में हरियाणा के स्वर्ण पदक विजेता योगश्वर दत्त शर्मा के सम्मान समारोह कहे। इस समारोह के मुख्य अतिथि सुमित्रा दहिया व पश्चिमी दिल्ली के सांसद महाबल मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा थे।

इस अवसर पर विनय मिश्रा ने कहा कि जो खिलाड़ी खेलों में उज्जवल प्रदर्शन कर विश्व में भार
का नाम रोशन कर रहा है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी उन खिलाड़ियों को अपनी तरफ से सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने मास्टर मंजीत सिंह के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि मास्टर मंजीत ने स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर दत्त शर्मा को सम्मानित करके बड़ा ही अच्छा कार्य किया है। इनके अलावा हम सबका भी फर्ज बनता है कि हम समय-समय पर खिलाड़ियों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाएं।

मास्टर मंजीत सिंह ने पूरे क्षेत्र की ओर से स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर दत्त शर्मा को 51 हजार रूपये व एक चांदी का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

अंत में मास्टर मंजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली व हरियाणा देहात के खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना परचम लहराकर अपने क्षेत्र के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है, लेकिन हमें बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जिस दिल्ली देहात के खिलाड़ियों ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है उनके लिए सरकार ने आज तक नजफगढ़ देहात में एक भी स्टेडियम का निर्माण नहीं कराया है। हम दावा करते हैं कि यदि सरकार नजफगढ़ देहात मंे खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तर के स्टेडियम का निर्माण करा देती है तो देश को यहां से हजारों की संख्या में उच्च स्तर के खिलाड़ी मिल सकते हैं। हम समय-समय पर क्षेत्र में स्टेडियम की मांग करते रहे हैं लेकिन सरकार ने यहां पर स्टेडियम का निर्माण नहीं कराया परन्तु फिर भी देहात खिलाड़ियों भी दिखा दिया कि हम में कितना दम अतः सरकार खिलाड़ियों की ओर भी ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता जयकिशन शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि हम सरकार से नजफगढ़ देहात में स्टेडियम के निर्माण की मांग रखेंगे।

मंच का संचालन कृष्ण कुमार डागर ने किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से दिल्ली प्रदेश के डेलीगेट ओमदत्त यादव, युवा नेता रमित सहरावत, सतबीर शर्मा, महेश सिंधवानी, संजय राठी, प्रदीप मलिक, राजेश नरवाल, बीना शर्मा, सतेन्द्र राणा,
चन्द्रभान प्रधान, चै0 ताराचन्द, रामबीर पहलवान (दिचाऊं) के अलावा सभी कालोनियों के प्रधान
मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Najafgarh News and Events Headline Animator